Followers

Monday 13 February 2017

मायरो-2 :)

हां सुबह की सारी परेशानियों को दूर करके अब फिर से अपने कार्यक्रम की यादों को ताजा करते हैं तो अपने गांव की गौशाला हैं श्री देवनारायण गौशाला सेवा समिति जिसका अकाउंट हैं डेगाना sbbj बैंक में, गौशाला शुरू की हैं तब से आज तक गौशाला में आये हुए एक-एक रुपये का हिसाब हैं अकाउंट में, पहली बार गायों के लिए सबने दिल खोलकर पैसे दिए हैं और खूब बारिश हुई हैं करीब 14-15 लाख रुपये दानरूपी मिलें हैं प्रोग्राम में गायों के लिए, सब दानदाताओं का जिक्र तो मेरे लिए करना शायद मुश्किल हैं पर एक कोई अच्छे महाशय थे उन्होंने सीधे गुप्तदान के रूप में 11000 रुपये डाले थे अकाउंट में अच्छा लगा, हमारे ग्रामसेवक सर भी 11000 का चेक देकर गए थे जिसकी फोटो भी दिखा रहे हैं हम आपको.....छोटे-छोटे कुछ बच्चे जिन्हें बस बाबजी से सम्मानित होना था उन्होंने भी अपनी और से पैसे दिए सोचिए उन्होंने चॉकलेट व बिस्कुट खाने से ज्यादा जरुरी गायों के लिए देना उचित समझा...हां सुखदेव जी महाराज बिना किसी एक रुपये के तीन दिन अपनी सेवा पुरे निस्वार्थ भाव से देकर गए हैं व अपनी और से 500 रुपये भी गायों के लिए...यह होता हैं अपना मन...धन होना जरुरी नहीं हैं वो तो हाथ का मेल होता हैं आज हैं कल को नहीं होगा, अपना दिल बड़ा होना व देने का भाव होना बहुत जरुरी हैं...वैसे भी कहावत हैं कि
"चिड़ी चोंच भर लें गई नदी ने घटियों नीर
दान दिया धन ना घटे कह गए दास कबीर!!"
सबका शुक्रिया...आभार..!!
बस सभी के सहयोग से यह दुनिया चलती रहें इससे बेहतर शायद कुछ हो ही नहीं सकता!!
पूरी कोशिश करती हूँ कि जाने अनजाने में न ही कोई गलती करूँ और न ही किसी को मेरी वजह से बुरा लगे फिर भी कोई गलती हो जाएं तो अपनी बच्ची समझकर, अपनी छोटी बहन मानकर माफ़ कर देना...बड़े अच्छे होते हैं ना, बच्चों का बुरा थोड़े ही मानते हैं!! :)

No comments: