तुम मेरी कल्पना हो और
यह लोग मेरी हकीकत है और शायद मेरी दुनिया भी !!१
मैं तुम्हारे बिना साँसे ले सकती हू
पर इनके बिना जी नहीं सकती :-))२
मैं तुम्हारे लिए सारे दर्द सह सकती हू पर
इनकी आँखों में बेबसी का एक आंसू भी नहीं देख सकती !!!३
तुमने मुझे दर्द क्या होता हैं इससे रुबरु करवाया पर
इन्होंने मुझे हर पल बेवजह व बेपनाह खुशियां दी है :-))४
तुमने मुझे पल-२ मेरे पराया होने का एहसास करवाया है पर
इन्होंने मुझे हर पल अपने सीने में छिपाकर रखा है!!!!५
मेरे पेरेंट्स ने मुझ तक दर्द के किसी झोंके तक को नहीं पहुँचने दिया है
तुम्हारे लिये मेरी खुशियां और मेरे गम कोई मायना नहीं रखते है
सो जनाब किसी रोज हम भी चलेंगे,,,,,बिल्कुल आपकी तरह :-))
पर आज थोड़ा ठहर जाने में ही सुकून नजर आ रहा है :-))
यह लोग मेरी हकीकत है और शायद मेरी दुनिया भी !!१
मैं तुम्हारे बिना साँसे ले सकती हू
पर इनके बिना जी नहीं सकती :-))२
मैं तुम्हारे लिए सारे दर्द सह सकती हू पर
इनकी आँखों में बेबसी का एक आंसू भी नहीं देख सकती !!!३
तुमने मुझे दर्द क्या होता हैं इससे रुबरु करवाया पर
इन्होंने मुझे हर पल बेवजह व बेपनाह खुशियां दी है :-))४
तुमने मुझे पल-२ मेरे पराया होने का एहसास करवाया है पर
इन्होंने मुझे हर पल अपने सीने में छिपाकर रखा है!!!!५
मेरे पेरेंट्स ने मुझ तक दर्द के किसी झोंके तक को नहीं पहुँचने दिया है
तुम्हारे लिये मेरी खुशियां और मेरे गम कोई मायना नहीं रखते है
सो जनाब किसी रोज हम भी चलेंगे,,,,,बिल्कुल आपकी तरह :-))
पर आज थोड़ा ठहर जाने में ही सुकून नजर आ रहा है :-))
No comments:
Post a Comment