Followers

Friday, 4 March 2016

एक पत्र मेरा भी..!!

अभी कुछ दिनों पहले खूब विरोध हो रहा था #JNU वालों का, सब अपने-अपने मत रख रहे थे, सब खूब अच्छा-भला जता रहे थे, सब बेहद उत्साहित होकर अपनी देशभक्ति का प्रमाण दें रहे थे, सबको JNU में केवल आंतकवादी व देशद्रोही ही नजर आ रहे थे, मुझे सारी खबरें बेहद हतोत्साहित कर रही थी, सोचती थी यह विरोध, यह अदालत, यह वकील यह सब मेरे काम के नहीं, खबरें देखना बंद कर दिया मैंने सोशल मीडिया व सारी साइट्स से लापता हो गई थी पर कल शाम को कन्हैया की रिहाई की खबर सुकून दें गई,
पता नहीं #कन्हैया ने कैसे जियें होंगें वो बीस दिन खुदा जानें!!
एक दिन मेरे पास के दादाजी आते हैं मेरे घर कहते हैं भाई (राम प्रकाश/ @ram prakash) तो इस बार JNU में नहीं हैं ना मैं कहती हूँ नहीं इस बार वो C U में हैं तो वो कहते हैं अच्छा हुआ निकल गया वरना आजकल वहां तो आंतकवादी पैदा हो गए हैं, ऐसा ही कुछ फेसबुक पर भी कहा कुछ लोगों ने पर मैंने कहा हो सकता हैं कुछ गलतफहमियाँ हो गई हो, हो सकता हैं ऑडियो, विडियो अलग-2 हो, वगेरह-2..!!
बता दूँ मैं किसी भी पक्ष या विपक्ष की नहीं हूँ मैं महज एक इन्सान हूँ जो सिर्फ और सिर्फ अमन व चैन की दुनिया में जीने की दुआ करती हूँ बाकि सत्यमेव जयते पर डटे रहने का हमारा अधिकार हैं ही,
वरना कहीं ऐसा ना हूँ कि देश के रखवाले आ जाएँ और कर लें मुझे भी गिरफ्तार कि छोरी अनाप-शनाप लिखती हैं बेवजह का फिर भाई मैं छोटे से गांव की हूँ वहां और होगी तू-तू, मैं-मैं यह लो और पढ़ाओ लड़कियों को, और दो आज़ादी, वगेरह-वगेरह!!
मैं सोचती हूँ नासमझों को समझाना कितना मुश्किल हैं इनके लिए लड़के का लड़की के साथ फ़ोटो खिंचवाना गुनाह हैं, हिन्दू का मुश्लिम के साथ बैठकर खाना खाना गलत हैं, देर रात तक पार्टी करना मना हैं, मुश्लिम लोगों से दोस्ती आदि आदि पर यह सब बातें jnu में तो आम हैं!!
पर बीते दिनों में कभी एक पल को भी अफ़सोस नहीं हुआ कि राम #JNU में क्यों पढ़ा उल्टा मैं उसकी बातें याद करती जब वो मैं डर जाती तो कहता दुनिया में डर तो कुछ हैं भी नहीं, जब मैं कहती यह मुझसे नहीं होगा तो वो कहता कोशिश करके तो देखो, अनगिनत चीजें सिखाई हैं मुझे उसने!
एक बार अक्टूबर 2012 में मेरा भी जाना हुआ JNU में बस बहुत नाम सुना था इसलिए देखने की भी तमन्ना थी और भाई था भी सो हम सुबह-सवेरे पहुंचे वहां, भाई को पता था सो वो नहाकर रेडी हो रखा था पर दावूद भैया अभी भी नींद में थे, उठे तो भी बड़ी सहजता से उठकर पापाजी को नमस्ते कहा व फिर चलें गए वहां से वो जब तक हम वहां थे उन्होंने एक पल भी बेवजह हमें डिस्टर्ब नहीं किया था, फिर पूरा कैंपस देखा घूमकर, सब अपनी लाइफ में मस्त थे एक बार को थोड़ा अजीब लगा पर आज सही लगते हैं वो लोग, ऐसे ही हम शाम को बैठे थे कि अली भैया आ गए थे हमसे बातें करने इतेफाक से दुसरे दिन दशहरा था तो मैंने पूछा आपके कॉलेज में भी कल रावन जलायेंगें तो भैया राम की तरफ देखकर हँसते हुए बोले नहीं क्यूंकि हमारे यहाँ सभी राम ही हैं बस😊
एक बात बताऊ #JNU वालों को समझने के लिए किसी एक #JNU वाले से कभी मिलिए, उससे कुछ देर ही सही पर बात कीजिए आपको फ़र्क खुद-बेखुद नजर आ जायेगा, वहां आसानी से सिलेक्शन नहीं होता हैं जनाब.....कुछ बातें बताती हूँ @JNU वालों की-
वो अपनी विचारधारा किसी पर थोपते नहीं हैं, वो सबको आज़ादी से जीने देने की बात कहते हैं, 
देखिए एक शाम की बात हैं बातों-2 में राम मुझसे पूछता हैं स्वच्छ भारत अभियान के बारे में क्या राय हैं तुम्हारी??
बेशक मैं उसके सामने निरुतर हो जाती हूँ फिर वो कहता हैं मोदी जी अभियान की शुरुआत उस जगह से करते हैं जहाँ हरिजन लोगों की बसती हैं मतलब वो यह समझाते हैं कि यह काम इन्हीं लोगों का हैं और इन्हीं को करना हैं मैं तो बस महज शुरुआत कर रहा हूँ और झाड़ू हाथ में ले लिया हैं फ़ोटो खिंचवाने के लिए, पर असल में वो महज दिखावा करते हैं, आम इन्सान अगर यह सोचता हैं कि मोदी जी हमारा भला करेंगें तो वो गलत हैं मोदी जी केवल अपना खुद का भला करेंगें सच केवल और केवल यही हैं बाकि सुधार हम सबको मिलकर ही करना हैं, आम इन्सान को स्वयं अपना भला करना हैं!!
अभी दिसम्बर में भाई के सेमेस्टर के बाद उसे #JNU जाना था पुराने लोगों से मिलने के लिए, मैंने कहा सर्दी बहुत हैं तो वो बोला सर्दी गर्मी सब चलता रहता हैं मैंने भी ज्यादा कुछ ना कहकर कहा ठीक हैं बस ठण्ड से बचना, वो फिर घर आया मैंने कहा अब CU में JNU की याद आती होगी, उसने बड़ी बेफिक्री से जवाब दिया मुझे JNU की याद नहीं आती क्यूंकि मैं M.Phill. के लिए फिर से एक साल बाद JNU जाऊंगा!!😊
बस ऐसे ही होते हैं jnu वाले, बिल्कुल बेफिक्र व मस्त!!
JNU वाले मुझे इतने अच्छे लगते हैं कि पता नहीं मैं उन पर कितना लिख सकती हूँ जबकि जानती कुछ नहीं हूँ....अब बातें बहुत हैं पर आज के लिए इतना ही काफी हां सबसे जरुरी बात "लाल सलाम कन्हैया"..!!
(Please लाल सलाम का मतलब जरुर समझाएं अगर आपको पता हो तो!!
specially "समर भाई" जी अगर आप बतायें तो मुझे बेहद ख़ुशी होगी!!)
तुम्हारी आज तक की सबसे बेस्ट फोटो लगती हैं मुझे यह:)

1 comment:

Samar said...

बहुत ही प्यारा और ईमानदार :) बाकी लाल सलाम का मतलब बस इतना ही है कि दुनिया में किसी भी किस्म के, किसी भी इन्सान के खिलाफ अन्याय के खिलाफ जिसकी आवाज़ बुलंद होती हो लाल सलाम उसका नारा होगा ही होगा- शब्द कोई भी हो सकते हैं- जय भीम, हूल जोहार, ब्लैक पॉवर- कुछ भी.