Followers

Friday, 19 June 2015

यस वी आर बैंकर्स☺


जिंदगी कभी आसान नहीं होती हैं, पर इससे दोस्ती करने पर वाकई बहूत खुबसूरत सी लगती हैं यह....दो पल मुस्कराहट हैं यह तो चार शिकायतों की कहानी...समझ ही नहीं पाती हूँ बहुत बार इसे...अच्छा व बुरा सब-कुछ तो समेटकर रखती हैं यह अपने में....किसी भी फील्ड में जाकर हम पहली बार काम करते हैं तो हमें बहुत सारी सम्स्यओं का सामना करना ही पड़ता हैं किसी को कम तो किसी को ज्यादा पर वो वक्त् कहा आसान लगता हैं....नए बच्चों को अपनी जगह अपने दम पर बनानी ही पड़ती हैं.....सीनियर्स की आँखें मासुम सी जान को पल में डरा देती सि नजर आती ही हैं....तुम्हें कुछ नहीं आता....उफ़्फ़ ऊपर से गलती से भी कोई गलती हो जाए तो शामत आ ही जाती हैं.....पर ना...ना...
वी आर बैंकर्स....हम इतनी आसानी से हार नहीं मान सकते....हमें आगे बढ़ना ही होगा....अपनी जगह बनानी ही होगी....सीनियर्स को बताना ही होगा कि सर हमारी और आपकी जनरेशन अलग हैं पर इन्सानियत हमेशा एक जैसी ही होती हैं....हमारे लिए भी कोई सी भी राह व मंजिल उतनी आसान नहीं थी जितना आपको लगता हैं.....हमें कुछ नहीं आता तो आप सीखा दीजिए....हम आप ही के तो बच्चें हैं दो कदम को उंगली थामकर चलना सीखा दीजिए😇कोई भी परफेक्ट नहीं होता हैं और हम भी नहीं हैं.....पर मैं खुशनसीब हूँ मेरे ऑफिस के लोग बेहद ही अच्छे हैं....छोटी-बड़ी प्रोब्लम्स तो जिंदगी में वैसे बी हमेशा चलती ही रहती हैं:)
प्राउड टू बी ए बैंकर😆

8 comments:

डॉ. मोनिका शर्मा said...

:) badhiya hai

Kailash Sharma said...

जीवन में सदैव आगे बढ़ती रहो...शुभकामनाएं!

Unknown said...

Hmmm paristhitiyo se behtr taal mel baitha lena hi jindgi h...nice start but senior junior wali chemistry yha ku fsa daali???

मन्टू कुमार said...

ज़िन्दगी कभी आसान नहीं होती है...होनी भी नहीं चाहिए...शुभकामनाएं

Http://meraapnasapna.blogspot.com said...

ह्म्म्म....😊

Http://meraapnasapna.blogspot.com said...

हाँ सही कहते हैं आप😊

Http://meraapnasapna.blogspot.com said...

हाँ सही कहते हैं आप😊

Http://meraapnasapna.blogspot.com said...

ह्म्म्म....😊