Followers

Saturday, 19 April 2014

कुछ अपने बहुत याद आते हैं....

हैलो नानीजी ,
                      राम जी राम……लव यू अ लॉट :-)
आज ठीक पाँच साल बाद भी आपकी सारी यादों को मैंने अपने 
दिल के किसी एक खूबसूरत से कोने में बहुत अच्छे से सहेज के रखा हैं :-)
याद हैं मुझे 19th अप्रैल 2009 को मुझे बस स्टैंड से लाते 
हुए पापाजी ने बताया था कि सरिता अब तेरे नानीजी नहीं रहे :-)
एक ही पल में मुझे बहुत गहरा धक्का लगा था पर पापाजी मेरे 
साथ थे और उनसे ज्यादा अच्छे से भला मुझे कोई जान सकता हैं क्या ??
उस साल के बाद हर साल 19th अप्रैल के दिन मैं आपके नाम का 
एक पत्र लिखकर अपने पास रख लेती हू 
कुछ दिल की बातें बता देती हू आपको तो कुछ बातों के लिए आपका शुक्रिया अदा कर देती हू :-)
आज तक मुझे किसी चीज़ के खो जाने का दुःख नहीं हैं 
लेकिन आप मुझे छोड़कर चले गए इस बात का मुझे बहुत अफ़सोस हैं :(
आज तक जो लिखा उसमें से ही कुछ.............
(१)-19th अप्रैल 2010-
आपसे मैंने अपनी ही जिंदगी के बारे में जिकर किया था 
कुछ अपनी फ्रेंड्स के बारे में बताया था 
फर्स्ट ईयर में खूब सारी मिली थी ना सो 
जिनमें से सबसे ज्यादा जिक्र रिंकू का था :-)
(२)-19th अप्रैल 2011-
आपके गुजरने के बाद के बारह दिनों का जिक्र था 
"दुश्मनों से हो जाएगा प्यार ,
दोस्तों को आजमाते रहिए :-)"
नानीजी मुझे आपकी बहुत याद आती हैं 
जब आप चले गए तो अपनी इन यादों को पीछे क्यों छोड़ा ??
प्लीज इन यादों को बोलो मुझे आपकी याद ना दिलाए 
क्यूंकि जब मुझे आपकी याद आती हैं तब यह बड़ा रुलाती हैं :(
(३ )-19th अप्रैल 2012-
2012 वाले पेपर्स मिले नहीं हैं..........
(४)-19th अप्रैल 2013-
नानीजी मैंने जिंदगी के हर मोड़ पर आपको अपने साथ पाया हैं 
पिछले साल १९th अप्रैल के दिन नवरात्रा थे सो मैंने 21st अप्रैल को आपको लिखा था 
देखो आखिर याद आने की भी हद होती हैं 
अपनी यादों को बोला करो मुझे गाहे-बेगाहे यू ही परेशान ना किया करे 
हम तनहा ही अच्छे :(
लव यू सो मच मिस यू अ लॉट :-)


हम्म यह कुछ बातें थी पुराने जरोखे की 
और आज तो पुराना ही काफी हैं शायद 
कहा जरुरत हैं कुछ नया लिखने की :-)


life can give us beautiful relations but
only true relationship can give us beautiful life...:-)

1 comment:

Kailash Sharma said...

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनको कभी नहीं भुलाया जा सकता है...