Followers

Monday, 5 August 2013

can we friends-एक बार फिर से ??????

वैसे तो वक़्त भागता जा रहा है
चाह कर भी थाम नहीं पाती हु
पर फिर भी आज अचानक से कुछ पलों
को कैद कर ही लिया था -
"आजकल लैपटॉप की फिर से बुरी लत 
लग गयी ना सो आज सोचा कि क्या करू 
तभी अचानक से मेरे हाथ फाइनल इयर 
के फैरवेल के videos पर जाकर ठहरे -
"सच में जिंदगी में जब लगे कि सब-कुछ 
खत्म हो  गया 
तभी हमें सोचना चाहिए कि चलो एक बार फिर से 
शुरू करते हैं :-))"

जैसे fairwell वाले दिन लग भी रहा था कि 
खाश यह सारे दिन एक बार फिर से मिल जाये :-))
खैर उस दिन सब अपने गिले-शिकवे भुलाने 
में लगे थे पर मैंने ऐसा कुछ नहीं किया पता नहीं 
क्यों ????
मैं इसी उलझन में थी कि किसी को सॉरी बोलू 
या नहीं -
तभी कोई स्टूडेंट स्टेज पर गयी 
और वो बोली -
"मैम मैं आप सबके साथ कुछ शेयर करना चाहती हू 
जब मैं कॉलेज में आयी तब किसी को नहीं जानती थी 
लेकिन फिर सोनू मिली। .... फिर सारिका। …। 
और भी बहुत सारी फ्रेंड्स मिली पर 
किसी वजह से मेरा और सारिका का झगड़ा हो गया 
था जो कि अच्छा नहीं हुआ था सो 
"REALLY I M SO SORRY SARIKA"
और उस वक़्त के मेरे जवाब और उन बातों का विडियो देखकर 
आज तो वाकई दिल को सुकून मिल गया था :-))
"lot of thanks भगवानजी -)"

No comments: